रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) निजामपुर चौराहा पर बदायूं से तेजगति से आ रही पिकअप ने वाइक को रौद दिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामपुर गांव का फरीद वाइक लेकर निजामपुर चौराहा क्रास कर रहा था, अचानक तेजगति से आ रही पिकअप ने फरीद की वाइक को रौदती चली गई फरीद की मौके पर मौत हो गई, निजामपुर के लोगों ने पिकअप पकड़ने प्रयास किया, और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने बिल्सी में पिकअप को पकड़ लिया, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बदायूं पोस्टमार्टम को भेजा है