रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली सहित वनवेहटा,सिरासौल में आज अलविदा जुमे की रोजेदारों ने नवाज अदा की, बताया जाता है कि आज से चार दिन बाद माह ए रमजान मुकम्मल होने के साथ साथ गर्मी में रोजेदारों के सब्र का इम्तिहान भी पूरा हो जाएगा, इस्लाम के जानकारों के अनुसार 2007 से 2025 तक 19 साल रोजेदारों ने सूरज की तपिश,उमस,भरी गर्मी और लू के थपेड़ो के बीच खुदा की इबादत की,अब आने बाले 11 साल तक रमजान का महीना सर्दियों के बीच से गुजरेगा, आज से मुस्लिम समाज ने ईद की तैयारियां शुरू कर दी है