महाराणा प्रताप समिति रिसौली ने सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका,सपा से सांसद को पाट्री से निकालने की मांग,

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा क्षत्रियों के महापुरुष राणा सांगा के विरुद्ध अनुचित टिप्पणी करने के विरोध में रिसौली के मुख्य बाजार में महाराणा प्रताप समिति रिसौली ने सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका, तथा सपा से सांसद को निकालें जाने की मांग की,, समिति के कार्यकर्ताओं ने जय भवानी,जय महाराणा प्रताप,जय राणा सांगा के नारे लगाए

Post a Comment

Previous Post Next Post