रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) बदायूं आईरा पत्रकार संगठन का जिला अध्यक्ष तथा तहसील अध्यक्ष/प्रभारी का चुनाव आज आईरा जिला कार्यालय लावेला चौक बदायूं पर सम्पन्न हुआ, आईरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरीद कादरी के निर्देशन में राष्ट्रीय महासचिव वेदभानु आर्य तथा प्रदेश महासचिव अवरार अहमद, पश्चिमी प्रदेश प्रभारी हामिद अली की देखरेख में चुनाव हुआ , इसमें वेदपाल सिंह कठेरिया को चौथी बार आईरा का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया, साथ ही तहसील अध्यक्ष/ प्रभारी के नामों की घोषणा कर दी गई, इस अवसर पर सभी तहसील अध्यक्ष/ प्रभारी मौजूद थे, कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह ने, सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया,
वेदपाल सिंह कठेरिया चौथी बार आईरा पत्रकार संगठन निर्विरोध अध्यक्ष, सभी तहसीलों के अध्यक्ष तथा प्रभारी भी घोषित किए गए,
byakash
•
•
2 min read