रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली में आज सुबह ईद की नवाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले लगकर अमन चैन की दुआ की, इसके बाद मुस्लिम भाई जहां गमी की ईद थी उनके घर जाकर मुबारकबाद दी,एक दूसरे को सिवइयां खिलाईं, हिन्दू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी, इस अवसर पर हाजी नत्थू अंसारी ने कहा हमारा गांव गंगा जमुना तहजीब की मिसाल है मौलाना जाहिद हुसैन ने कहा रिसौली के हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे के सुख-दुख में शरीख रहते हैं, जफरूद्दीन अंसारी ने देश के अमन चैन की दुआ मांगी,, शाम तक महिलाएं पुरुष बच्चे नये नये कपड़े पहन कर एक दूसरे से ईद मिलते दिखाई दिए
रिसौली सहित क्षेत्र में खुशनुमा माहौल में मनाई गई ईद, हिन्दू भाइयों ने भी मुस्लिम भाइयों से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी
byakash
•
•
2 min read