रवि प्रताप सिंह समाजसेवी,की माता की गमी की होली मनाने, अचानक पहुंच गए,मनौना धाम के महंत ओमेंद्र महाराज,

रिसौली(बदायूं,पत्रकार आकाशदीप सिंह ) मनौनाधाम के महंत ओमेंद्र महाराज जी आज अचानक रवि प्रताप सिंह आईरा संरक्षक, बदायूं क्षत्रिय महासभा जिला उपाध्यक्ष, एवं समाजसेवी, ग्राम दौरी में उनकी माता जी की गमी की होली मिलने रवि प्रताप सिंह के गांव दौरी पहुंच गए सूचना पर भक्तों की भीड़ लग गई, रवि प्रताप सिंह ने परिवार सहित पूज्य महंत जी का फूल बरसा कर स्वागत किया, महाराज जी सभी को आशीर्वाद दिया, महंत जी के साथ वेदपाल सिंह कठेरिया सहित कई सेवादार मौजूद थे, अचानक मनौना धाम के महंत ओमेंद्र महाराज का दौरी पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा,,बैसे महाराज जी रवि प्रताप सिंह के आवास बदायूं में भी आयें थे,

Post a Comment

Previous Post Next Post