रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) बीते दिन रबीना अपने पति के साथ नगरिया से कछला होते रिसौली वाइक से आ रही थी जैसे ही वाइक कछला के निकट पहुंची बैसे ही पीछे से वाइक सवार बदमाशों ने रबीना के कानों पर झप्पटा मार चालीस हजार रुपए कीमत का सोने का कुंडल खींच कर बदमाश फरार हो गए जब रबीना उसके पति कुछ समझ पाते तब तक वाइक सवार बदमाश फरार हो गए, सूचना मिलने पर पहुंची ने बदमाशों को इधर-उधर खोजा मगर सफलता नहीं मिली, दिन दहाड़े बदमाशों की घटना से कछला क्षेत्र में रोष व्याप्त है
कछला के निकट वाइक सवार बदमाशों ने वाइक पर बैठी महिला के कान से सोने का कुंडल खींच कर फरार, कछला पुलिस को सूचना दी है
byakash
•
•
2 min read