बदायूं (पत्रकार आकाशदीप सिंह ) सीतापुर पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या को लेकर आईरा पत्रकार संगठन बदायूं ने बदायूं मालवीय ग्रह पर सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया आईरा के प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार के हत्यारों को फांसी दी जाए तथा उनके परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा तथा परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाये, जिला अध्यक्ष वेदपाल सिंह कठेरिया ने कहा कि आईरा की अभी तो आधी टीम की अगड़ाई है, मांगे नहीं मानी तो जनपद की पूरी टीम की अंगड़ाई होगी,,, पूर्व प्रस्ताव के तहत सुबह से पत्रकार बंधु मालवीय आवाज ग्रह बदायूं में इकट्ठा होने लगें जनपद के सभी आईरा के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी तहसील पदाधिकारी, संरक्षक ने महिला जिला पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार रखे, पत्रकारों से ज्ञापन लेने जिला प्रशासन ने मालवीय आवास गृह भेजा बहा जिला अध्यक्ष वेदपाल सिंह कठेरिया ने ज्ञापन महाराणा प्रताप चौक में देने को कहा, सभी पत्रकार पत्रकार जिंदाबाद, वाजपेई के हत्यारों को फांसी दो, जो मीडिया से टकरायेगा चूर चूर हो जायेगा, जनपद बदायूं में पहली बार पत्रकारों ने इतनी बड़ी संख्या में एकता दिखाई,, इस का श्रेय तेजतर्रार, हसमुख, निवर्तमान आईरा पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष वेदपाल सिंह कठेरिया को जाता है
बदायूं में आईरा पत्रकार संगठन ने पत्रकार के हत्यारों को फांसी की मांग की, सैकड़ों पत्रकारो ने प्रदर्शन में भाग लिया, जिला पहली बार आईरा पत्रकार संगठन इतना विशाल धरना प्रदर्शन हुआ
byakash
•
•
2 min read