पुलिस होली के बाद अपनी ड्यूटी पर लगी रिसौली पुलिस, बदायूं बिल्सी मार्ग पर की वाहनों की चेकिंग,

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) पुलिस की होली के बाद रिसौली चौकी प्रभारी कैलाशचंद्र फोर्स के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए बदायूं बिल्सी मार्ग पर निजामपुर चौराहा पर मौजूद थे रात्रि में उन्होंने दो पहिया,चार पहिया वाहनों की चेकिंग की विना हेलमेट के चलने बालों को हिदायत दी दुवारा मिल तो चालान किया जाएगा,, इस अवसर पर चौकी प्रभारी कैलाशचंद्र मुख्य आरक्षी राजबहादुर सिंह आदि फोर्स मौजूद था

Post a Comment

Previous Post Next Post