पंडित अमन मयंक शर्मा किए गए सम्मानित

*भाजपा नेता ब्राह्मण शिरोमणि पं अमन मयंक शर्मा डायनामिक पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित* बदायूं। युवा संस्था द्वारा बदायूं सिटी माल मे आयोजित स्टेप इन टू 2025 शरद महोत्सव कार्यक्रम मे भाजपा नेता ब्राह्मण शिरोमणि पं अमन मयंक शर्मा को डायनामिक पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।युवा संस्था के सचिव एवं कार्यक्रम के संयोजक ऋतुराज खुसारिया ने बताया कि युवा संस्था की जूरी द्वारा तथा कार्यक्रम के मुख्य अथिति ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा भाजपा नेता ब्राह्मण शिरोमणि पं अमन मयंक शर्मा को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर तथा अंगवस्त्र पहनाकर एवं माल्यार्पण कर डायनामिक पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य अथिति ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि भाजपा नेता ब्राह्मण शिरोमणि पं अमन मयंक शर्मा ने हमेशा जमीनी राजनीति की है।उनके द्वारा समाज हित मे अनेको कार्य किये गये है।युवाओं को अमन मयंक शर्मा के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।विशिष्ट अथिति गौरव पाठक ने कहा कि भाजपा नेता ब्राह्मण शिरोमणि पं अमन मयंक शर्मा का जीवन हमेशा समाज के कमजोर एवं वंचित लोगो की सेवा मे गुजरा है उनको डायनामिक पॉलिटिशियन अवार्ड ऑफ द ईयर से सम्मानित करते हुए हम सभी गौरवान्वित हैं।इस अवसर पर भाजपा नेता ब्राह्मण शिरोमणि पं अमन मयंक शर्मा ने कहा कि वह हमेशा गरीब,कमजोर एवं वंचित समाज के लोगो के हक की लड़ाई को लड़ते आते है एवं आजीवन समाज एवं समाज की मुख्य विकासधारा से पिछड़े लोगो के हित के लिए कार्य करते रहेंगे।उनका सपना है कि उनका नगर एवं जिला बदायूं विकास के नए आयाम छुए।भाजपा नेता ब्राह्मण शिरोमणि पं अमन मयंक शर्मा को यंग पॉलिटशियन अवार्ड मिलने की खुशी मे उनके समर्थको ने मोहल्ला चौबे स्थित उनके अमन हाउस आवास पर आतिश बाजी जलाकर एवं मिठाई बांटकर खुशियों का इजहार किया।इस अवसर पर प्रज्ञा मयंक पाठक,गीता शर्मा,अंजलि मिश्रा,चर्चा पाठक,वैदिक पाठक,रितेश उपाध्याय,विभांशु दत्त,निहार पाराशरी ,कुणाल सक्सेना,मनीष राठौर सहित दर्जनों समर्थकों उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post