युवा संस्था एवं बदायूं सिटी मॉल की तरफ से बदायूं सिटी मॉल में दो दिवसीय न्यू ईयर सेलिब्रेशन ' *स्टेप इन टू 2025 विद बदायूं सिटी मॉल* का भव्य आयोजन किया गया।
प्रथम दिवस कार्यक्रम मे दिल्ली थिएटर ग्रुप के द्वारा भारत में पहली बार 'मिशन कश्मीर' कांसेप्चुअल मॉडलिंग एक्ट का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में पद्मावत, जिया जले
कांसेप्चुअल मॉडलिंग शो वेडिंग वेन्यू सरप्लस हाउस टीम द्वारा किये गये।
संस्कृति प्ले स्कूल की तरफ से किड्स फैशन शो का भी आयोजन किया गया।यूथ डांस विला की ओर से डांसिंग और सिंगिंग की विशेष प्रस्तुतियां कोरियोग्राफर कुशाग्र मौर्य के निर्देशन में दी गई। जीएस हीरो की ओर से फनी क्विज का आयोजन किया गया।दिल्ली उत्तराखंड एवं बरेली से आए मॉडल ने फैशन थीम पर कैटवॉक किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी ने की विशेष अतिथि के रूप में खुश्लोक अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद पगरानी ,भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा एवं रजनी मिश्रा तथा मिस्टर रोहित खंड निसार पहलवान उपस्थित रगे।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में फिल्म निर्देशक सुधीर तोमर, पटकथा लेखक आशीष तोमर, मॉडलिंग एजेंसी ड्रीम्स के निदेशक शोएब खान उपस्थित रहे।
रात्रि के 12:00 बजे सभी लोगों ने केक कटिंग सेरेमनी के साथ बदायूं सिटी मॉल के प्रांगण में आतिशबाजी करके नए साल का सेलिब्रेशन किया।
कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन अफान खान राजपूत एवं सिम्मी नाजिर ने किया।
लेकिन ज्यादातर लोगों का यह कहना है कि माननीय प्रधानमंत्री के शोक चलते विधायक जी को इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होना चाहिए था
Tags:
National