ए के प्रिंटिंग प्रेस और हाजी छिद्दा हुसैन के मुर्गी फार्म पर चोरी
कुंदरकी बाईपास पर दो स्थानों पर एक ही रात में चोरी की घटना से सनसनी
यहां बता दे ए के प्रिंटिंग प्रेस मैं लगे जनरेटर से रात ताला तोड़कर बैटरी चोरी कर ली और हाजी छिददा हुसैन के मुर्गी से दो जनरेटरों के अल्टीनेटर चोरी कर चोर फरार हो गए
सुबह जब हाजी छिद्धा ने अपने पोल्ट्री फार्म पर आकर देखा तो दोनों जनरेटरो के अल्टरनेटर खुले देखकर दंग रह गए और अल्टरनेटर की खोज में पीछे बाग में गये तो ए के प्रिंटिंग प्रेस पर आकर देखा तो उनके जनरेटर का भी ताला टूटा हुआ था और इसकी सूचना पत्रकार जाहिद हुसैन को दी गई तो उन्होंने आकर जब प्रेस पर देखा तो जनरेटर की बैटरी चोरी हो गयी थी दोनों ने चौकी इंचार्ज कुंदरकी को चोरी की घटना की तहरीर दी है पुलिस जांच में जुट गई है सूचना पाकर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है
कुंदरकी में एक हफ्ते में चोरियों की घटना में काफी इजाफा हुआ है जैसे-जैसे ठंड बड़ी है चोर सक्रिय हो गए हैं और आए दिन चोरी की घटना कुंदरकी में बढ़ रही है लेकिन पुलिस अंधेरे में हाथ पैर मार रही है अभी तक किसी चोर को नहीं पकड़ा गया है
Tags:
news