माननीय शहर विधायक बदायूं ने मनाई नव वर्ष की पार्टी सिटी मॉल में बड़ी धूमधाम से
एक ओर पूरा देश माननीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शोक में शोक संवेदना व्यक्त कर रहा है
तो बदायूं के शहर विधायक माननीय महेश गुप्ता जी बेहतरीन पार्टी सिटी मॉल में मना रहे हैं
इससे पहले भी एटा में वेस्य समाज के सम्मलेन में शामिल हो चुके हैं उधर भारत सरकार 7 दिन का शोक व्यक्त करने के लिए आदेश जारी करती है और इधर माननीय विधायक महेश चंद गुप्ता जी सम्मेलनों में भाग ले रहे हैं वह अपनी ही सरकार के आदेशों को नहीं मानते और खुशियां जहिर करते दिखाई दे रहे हैं
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार ने शोक संवेदना व्यक्त करने का आदेश जारी किया है लेकिन बदायूं के शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी इस आदेश को नहीं मानते रात हुई नव वर्ष की पार्टी में उनका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है विधायक जी के पास में बैठे पंडित अमन मयंक शर्मा भी इस पार्टी में शामिल थे हमने उनसे फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि रात यह पार्टी नव वर्ष के उपलक्ष में सिटी मॉल के स्वामी द्वारा मनाई गई थी जिसके मुख्य अतिथि महेश चंद्र गुप्ता थे
यहां बता दे ऋतुराज जी ने इस पार्टी को मूल रूप दिया और नगर के कई सम्मानित लोगों को बुलाया लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब भारत सरकार ही आदेश जारी कर रही है और उनके विधायक ही नहीं मानते जबकि प्रधानमंत्री पूरे देश के थे पूरा देश उनके शोक में डूबा हुआ है
बदायूं के सिटी मॉल में रात नव वर्ष की पार्टी देर रात तक चली इसमें ऋतुराज द्वारा नगर के सम्मानित लोगों को बुलाया गया इसके साथ ही आपको बता दें महेश चंद्र गुप्ता जी नगर विधायक बदायूं इस पार्टी में शामिल हुए और खूब जमकर मस्तियां की एक तरफ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हो गया है और शोक चल रहा है और बदायूं विधायक इस शोक में शामिल नहीं होते हैं क्योंकि वह तो पार्टियां मना रहे हैं वही एटा में वैश्य समाज के सम्मेलन में भी शामिल हुए विधायक जी की मानसिकता को देखकर लगता है कि उन्हें किसी का गम नहीं चाहे देश का प्रधानमंत्री मरे या चाहे प्रधानमंत्री का ही आदेश क्यों ना हो वह नहीं मानेंगे स्क्रीन पर जो आप फोटो देख रहे हैं यह फोटो नव वर्ष की पार्टी के हैं
बदायूं शहर विधायक नहीं मानते भारत सरकार का आदेश बदायूं शहर विधायक ने नव वर्ष की पार्टी मनाई धूमधाम से
byak news
•
•
2 min read