एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर

एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कम्प्यूटर,,, सैदपुर, मदरसा जामिया हनफिया रजविया में आज के दौर के मद्देनजर आधुनिक शिक्षा के तहत तुलबा को नए दौर की नई बातों के बारे में जानकारी देने के लिए एक सेमिनार रखा है।जिसमे पर्सनालिटी डब्लपमेंट, कम्प्यूटर शिक्षा, कैरियर गाइडिंग का सेमिनार रखा गया है जिसमें बस्ती और आसपास के स्कूल कालेज के तुलबा को आने की इजाज़त है।। वक्त 12 AM से 3 PM तक,,, सेमिनार में बड़े बड़े स्कॉलर (आलिम), शिक्षाविद्य, डॉक्टर्स, इंजीनियर और उच्च अधिकारी भी शामिल होंगे, आप सभी से अपील इल्तमास है कि प्रोग्राम को कामयाब बनाए और ज़्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को इस सेमिनार में शिरकत कराए। दौर ए हाज़िर के लिहाज़ से ये बहुत कामयाब सेमिनार होगा। बच्चों को कुछ नया सीखने की मिलेगा। इंशा अल्लाह इस सेमिनार के जिम्मेदारान जामिया हनफिया रजविया कमेटी से कारी शाने आलम साहब, मौलाना मुमताज़ हैदर साहब,हाफ़िज़ अफ़लाक़ रज़ा साहब व दीगर हज़रात है। मैं इस ग्रुप के ज़रिए इन हज़रात की काविशों की कद्र करता हूं और हौसला अफजाई करता हूं। अल्लाह तआला इस सेमिनार को कामयाब बनाए।।आमीन

Post a Comment

Previous Post Next Post