सैदपुर, MF रोड सय्यद डिग्री कालेज सैदपुर के सामने रात 8बजे के आसपास एक बाइक को किसी बड़े वाहन ने रौंदा जिसमे ज़फ़र खान (28) ग्राम शेरंदाज़पुर थाना वजीरगंज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति नदीम कुरैशी(35) की हालत नाजुक बनी हुई है जिनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।।
यह सनसनीखेज घटना होने से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है
Tags:
National