भारतीय किसान यूनियन ने s d o कुंदरकी को सौंपा भ्रष्टाचारी लाईनमैनों के खिलाफ ज्ञापन
कुंदरकी. कुंदरकी ब्लॉक परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन टिकेट के ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने एसडीओ उपखंड कुंदरकी विद्युत विभाग को रिश्वतखोर लाईनमैनो के विरुद्ध ज्ञापन सोपा भारतीय किसान यूनियन का आरोप है कि संविदा पर तैनात तीन लाइनमैन जलालपुर विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत हैं और वह पब्लिक से और किसानों से अवैध वसूली करते हैं जिसकी शिकायत उन्होंने पिछले जलालपुर बिजली घर पर ही धरना प्रदर्शन देकर की थी उस समय एसडीओ साहब ने आश्वासन देकर किसान यूनियन को भरोसा दिया था कि उन्हें हटा देंगे लेकिन वह अभी तक नहीं हटाए गए तो इसी सिलसिले में आज कुंदरकी ब्लॉक परिसर में जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया आक्रोशित किसानों को देखकर एसडीओ कुंदरकी ने तुरंत ही संज्ञान लेने का वादा किया है और तीनों लाइन मैंनो को हटाने की बात कही है जिन लाईनमैनों पर किसान यूनियन ने आरोप लगाया है वह इमरान बृजपाल और आसिफ है तीनों के खिलाफ एसडीओ ने कार्रवाई करने का वादा किया है आज धरना प्रदर्शन करने वाले किसान यूनियन के नेताओं में इब्ने हसन मलिक सलीम मलिक रागिब चौधरी राहिल खेमपाल सिंह सोमपाल सिंह यशपाल सिंह साजिद खान इरफान पप्पू नन्हे आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे
Tags:
National