संभल हिसां में सपा सांसद संभल के जियाउर्रहमान और संभल विधायक के पुत्र सोहेल पर हिंसा भड़काने का आरोप दौनों पर मुकददमा दर्ज इसके अलावा 400 लोगों पर अबतक 22 मुकददमे लिखे गये हैं और 21 लोगों को हिरासत मे ंलेकर पूॅछताछ की जा रही है। बता दें बीते दिन संभल में हुई हिसां में पुलिस की गोली से चार लोगों की मरने की घटना से माहौल गमगीन बना हुआ है
इस पूरे प्रकरण में एसपी समेल 22 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं लेकिन ईंटों की बजह से प्रदर्शनकारियो ंने अपने बचाव में पुलिस पर ईंटे फेंकी और कई वाहन भी आग के हवाले कर दिये हैं अब संभल में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है वहीं सभी स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिये हैं। एसपी बोले बोले आरोपियों पर गैगस्टर एक्ट में होगी कार्यवाही और लगाया जायेगा रासुका बता दें मस्जिद विवाद पर यह हिसां हुई है सर्वे करने गयी टीम का लोगों ने विरोध किया और मस्जिद के पास इकटठा होगये तो पुलिस ने जबाबी कार्यवाही की और विगड गया अब भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Tags:
National