रामवीर सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर फ्लैक्सी बनबाने को ए के प्रिटिंग प्रेस पर लगी भीड़

कुन्दरकी में ठाकुर रामवीर सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर मिठाईयां का वितरण शुरू इसके अलावा ए के प्रिटिंग प्रेस कुन्दरकी पर फ्लैक्सी बनबाने बालों की भीड़ लगी जी हां इस वक्त की बडी खबर कुंदरकी में ए के प्रिटिंग प्रेस पर फ्लेक्सी बनबाने बालों की भीड लग गयी है ठाकुर रामवीर के समर्थक फ्लैक्सी बनबा कर खुशी का इजहार कर रहे हैं बहीं बता दें चौदहवें राउन्उ में रामवीर सिंह 75 हजार बोटों से आगे चल रहे हैं सपा को अब तक दस हजार बोट ही मिले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post