मेरा भारत महान गरीब बेसहारा की मदद करना जरूरी है हाफिज अब्दुल हादी
संवाददाता शेर मोहम्मद
बदायूं जहां एक तरफ़ नफ़रत के सौदागर देश में जगह जगह माहौल ख़राब करने की जुगत में लगे हैं वहीं आज भी अमन पसंद लोग मुहब्बतों का पैग़ाम दे रहे हैं
हुआ यूं सहसवान मुहल्ला नवादा स्थिति बगिया वाली मस्जिद पर देर रात एक मुसाफिर सर्दी में ठिठुरते हुए मदद मांगने आया मस्जिद इमाम साहब हाफ़िज़ अब्दुल हादी बरकाती के मुसाफिर से हाल चाल पूछ कर अन्दर बुलाकर जानकारी ली मुसाफिर ने अपना नाम संदीप बाल्मीकि निवासी रुद्रपुर बताया
इमाम साहब ने संदीप को अपना नया गरम कंबल उड़ा दिया और आर्थिक मदद की जिससे लोग काफी प्रसन्न नजर आए
संवाददाता शेर मोहम्मद रिपोर्ट
Tags:
Politics