महिला सशक्तिकरण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।
हाफिज शहजाद खान मेमोरियल मदरसा कादरी दारुल उलूम बनिया वज़ीरगंज में महिला सशक्तिकरण शीर्षक पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 15 विद्यालय से प्रतिभागियों ने भाग लिया।। फाइनल राउंड में 5 प्रतिभागियों ने नारी शक्ति,नारी सम्मान और महिला सशक्तिकरण पर अपने-अपने विचार रखे। जिसमें खुशबू बी मदरसा दारूल उलूम कादरी ने प्रथम स्थान, एन आर इण्टर काॅलेज वज़ीरगंज की छात्रा नाज़रा द्वितीय, मदरसा गालिब अली खान मे,मो हा से स्कूल सैदपुर की छात्रा आसिया बी तृतीय स्थान, मदरसा दारुल उलूम मुस्तफा सैदपुर की छात्रा अल्शिफा चतुर्थ स्थान और लल्ला मियां जनता हा, से स्कूल सैदपुर की छात्रा पांचवें स्थान पर रहे। जूरी मेम्बर मौलाना सत्तार कादरी, जीशान सिद्दीकी, व शेख शफी ने अंकों के आधार पर फ़ैसला लिया।।
कार्यक्रम में मौलाना मु0 शमीम खान मैनेजर, जीशान अहमद सिद्दीकी साहब, मौलाना अब्दुल सत्तार क़ादरी साहब, हाफिज़ मु0 आसिफ कादरी साहब, मेहरुन्निशां साहिबा, मैंनाज बी, हुमा बी, बब्ली बी, मुख्त्यार अहमद साहब, हाफिज़ इरशाद खान साहब और अर्शी साहिबा ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन यासमीन बी ने किया, पुरस्कार वितरण के बाद प्रधानाचार्य कैशान अली ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags:
Politics