बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ उझानी बदायूं में “यूनिफॉर्म सिविल कोड

बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ उझानी बदायूं में “यूनिफॉर्म सिविल कोड - आधुनिक भारत की आवश्यकता” पर “भाषण प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन न्यायालय बदायूं के सचिव संदीप मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय उझानी बदायूं के प्राचार्य डॉ नीरज रस्तौगी जी द्वारा की गई।कार्यक्रम का संचालन उक्त कार्यक्रम के संयोजक व प्रवक्ता पंकज कुमार द्वारा किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्रीमती रुचि गुप्ता एवं डॉ पंकज नागेंद्र जी रहे।कार्यक्रम में प्रथम स्थान एल एल0 बी0 तृतीय सेमिस्टर के छात्र विजय भारती ने तथा द्वितीय स्थान एल एल0 बी0 पांचवें सेमिस्टर की छात्रा पलक वर्मा ने तथा तृतीय स्थान एल एल0 बी0 तृतीय के छात्र दीपक अग्रवाल ने प्राप्त किया।कार्यक्रम में बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ अरुण प्रकाश सिंह,प्रवक्तागण डॉ विक्रम सक्सेना जी,अरविंद गुप्ता जी,मिस रोमा गुप्ता जी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post