बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) का मालवीय आवास ग्रह पर तेतीस वें दिन भी कोई समाधान नही हुआ । किसानों का अनिश्चित कालीन धरना जारी।
भाकियू (चढूनी) के कुँवर गांव नगर अध्यक्ष इरफान अहमद की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को तमाम शिकायतों के बावजूद न तो अभी तक जमीन दोज किया गया न ही। भूमाफियाओं पर कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है। न ही राजस्व विभाग ने अब तक कोई पैमाइश नहीं की । थाना अध्यक्ष कुंवर गांव ने भूमाफिया को संरक्षण दिया शकर ने फर्जी बैनामा किया दोषियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई सिस्टम के खिलाफ धरना चल रहा है।
जिला प्रभारी अजव सिंह राजपूत ने कहा 33 दिन से इरफान परिवार सहित धरने पर बैठे हैं। सभी अधिकारियों के संज्ञान में पूरा मामला होते हुए भी किसी भी उच्च अधिकारी ने किसानों को सुनना जरूरी नहीं समझ रहा है। ऐसी कार्यशैली के कारण ही आज किसान दुःखी है। किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया हमारे कार्यकर्ता इंसाफ़ के लिए काफी समय से शांतिपूर्वक ढंग से धरना दे रहे हैं। पूरे जनपद में ऐसा कोई अधिकारी नहीं है जो कार्यकर्ताओं को इंसाफ दे सके।जब की प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का सख्त आदेश है कोई भू-माफिया बक्सा नहीं जाएगा। कार्यकर्ताओं को जब तक न्याय नहीं मिलेगा संगठन द्वारा अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। इरफान ने दस वर्ष पहले अपने प्लाट पर 150 पेड़ अपने हाथों से लगाए है जिसकी कीमत तीन लाख रुपए है। माफिया ने पेड़ों पर भी कब्जा कर लिया है ।धरने की जानकारी (चढ़ूंनी )के वरिष्ठ पदाधिकारीऔ के संज्ञान में है, 65साल की उम्र होने पर भी इरफान अहमद न्याय के लिए सिस्टम से लड़ रहे हैं
डीएपी खाद की खाद माफिया कर रहे हैं कालाबाजारी किसान परेशान भाकियू (चढूनी)
बदायूं। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की मालवीय आवास गृह पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया पंचायत मे किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा विकास खण्ड जगत के ग्राम बीबीपुर में गाटा संख्या 168 जो कि खतौनी में दर्ज है व खलयान की ग्राम समाज की भूमि है। जो 4 बीघा है। जिसको ग्राम प्रधान द्वारा भराव डलवाकर अवैध कब्जा कर लिया है। ग्राम समाज की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए व भूमाफियाओं पर कानूनी कार्रवाई की जाए, जिला अधिकारी को संबोधित 10 सूत्री ज्ञापन जाबेन्र्द सिंह निरीक्षक l i u को सोपा जिला महा सचिव सुरेश चंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष आरिफ रजा संबोधन में कहा रवि की फसल बुआई का समय चल रहा है किसानो को डीएपी खाद नही मिल रहा है सरकारी खाद की संस्थाओं पर जल्द डीएपी खाद किसानों को उपलब्ध कराया जाए किसानों से लूट करने वाले बक्से नहीं जाएं जाए। 11000 की हाई वोल्टेज लाइन आबादी बाले क्षेत्र व पेड़ों को छूती हुई गुजर रही है इस कारण कई लोगों को हादसे मे अपनी जान तक गवानी पड़ी इनकी चपेट में आकर मवेशी मर चुके हैं। आये दिन फाल्ट भी होते हैं। किसी बड़े हादसे का इतज़ार न किया जाए। आबादी क्षेत्र में लाइन ऊंची की जाए लाइन के नीचे जाल लगाएं जाए। तमाम गौशालाओं का निर्माण हो चुका है परंतु आवारा गौवंश, सांड खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अतिशीघ्र इनको गौशाला में भिजवाया जाए। ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में को गौमाताओं के लिए पानी पीने के लिए प्याऊ का निर्माण हो।कई ब्लॉक डार्क जोन व ऑरेंज जोन में हैं साथ ही किसानों की सिंचाई की समस्या को ध्यान में रखते हुए जनपद में पूर्व में सदा नीरा रहने वाली अरिल नदी, भैसोर नदी, सोत नदी, महोबा नदी, व नहरें और बम्बा जो सूख चुके हैं उनको पुनर्जीवित किया जाए। वरिष्ठ उपाध्याय सत्यवीर सिंह यादव ने कहा डग्गामार वाहनों पर रोक लगाई जाए डग्गामार वाहनों से आए दिन हादसे होते हैं आमजन के जीवन से हो रहा खिलवाड़।
जनपद भर में बन्दर व जंगली सुअरों के आतंक से जहां किसान दुःखी है वहीं आमजन भी परेशान है इनको आबादी क्षेत्रों से पकड़वा कर जंगल क्षेत्रों में भिजवाया जाए।कुंवर गांव प्लांट पर अवैध कब्जे को लेकर 31 दिन से मालवीय आवास गृह बदायूं में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है धरना का समाधान किया जाय।
इस मौके पर धरना स्थल पर सुरेश चंद्र गुप्ता, पूरन लाल गुप्ता, आरिफ रजा, राजेन्द्र सिंह, रघु लाला, प्रवेंद्र ठाकुर, कृष्ण अवतार शाक्य, रमेश फौजी , जान मो ०, मीना देवी, देवीसिंह,नथ्थो दिलबाग देवी ,नसीम वेगम, किस्मा वी ,ओम कार, छेदा लाल, सिद्धार्थ, बोवी सिंह , ओमकार ,चांद मोहम्मद , रामदास,आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags:
news