कई प्रत्याशियो की जमानत जब्त जिसमें बीएसपी की के रफातुल्लाह का बुरा हाल सामिल है
कुंन्दरकी विधान सभा से उपचुनाव में जीते विधायक रामवीर सिंह की बम्पर जीत होने से मुस्लिम मतदाताओं में भी खुशी की लहर देखने को मिल रही है हजारों समर्थकों ने रामवीर सिंह को बधाई दी हैं
ठाकुर रामवीर सिंह ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया है वहीं सपा खैमें में मायूसी छाई हुई है। बता दें रामवीर सिंह का टिकिट होते ही लोगों ने मान लिया था कि रामवीर सिंह की ही जीत होगी जिसे हम कई बार लोगों की बात अपने चैनल अच्छी खबर पर दिखा चुके हैं। कुंदरकी विधान सभा से पहली बार कोई बीजेपी प्रत्याशी जीता है पहली बार बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने कुंदरकी विधान सभा में इतिहास रचा है जिसे मुसलमानों ने खुलकर बोट किया है इसी का परिणाम है कि बीजेपी विधायक ठाकुर रामवीर को जनता ने पलकों पर बिठा लिया है। इसीलिए 1 लाख 43 हजार बोटों से विजय हुए हैं वहीं सपा प्रत्याशी को मात्र 26 हजार ही बोट मिले
Tags:
news