बिसौली में माहौल बिगड़ने की पूरी कोशिश कुरान को जलाया
बदायूं बिसौली. बदायूं जनपद के तहसील बिसौली में माहौल बिगड़ने की पूरी कोशिश की गई है मजार में रखे कुरान को खुराफातियो ने जलाया है
खुरापातियों ने नगर में माहौल विगाड़ने की करी कोशिश ।मजार में रखी कुराने पाक की पुस्तकें जलाई ।
हम आपको बता दें कि पूरा मामला बदायूँ जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के नगर बिसौली का है जहाँ नगर के किले वाली मजार पर कुछ खुरापातियो ने धार्मिक ग्रंथ में आग लगा कर माहौल खराब करने की कोशिश की है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जॉच पड़ताल शुरू कर दी है । हॉलॉकि नगर में शान्ति का माहौल बना हुआ है । और मजार पर पुलिस तैनात कर दी गई है ।
बताया जाता है कि यहाँ रात को नशेड़ी आते है और गॉजा और चरस इस्तेमाल करते है ।जिसकी वजह से असमाजिक तत्वों की 8 बजे से ही आवा-जाही शुरू हो जाती है।