कांच फैक्ट्री में अवैध तरीके से बनाए गए मकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू

कांच फैक्ट्री की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए अस्सी मकानों को प्रशासन ने खाली कराना किया शुरु। हाईकोर्ट के आदेश पर सम्भल प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही शुरु की है। कांच फैक्ट्री की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए.... रिपोर्ट- बहजोई नासिर मलिक हाईकोर्ट के आदेश पर सम्भल प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही शुरु की है। कांच फैक्ट्री की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए अस्सी मकानों को प्रशासन ने खाली कराना शुरु कर दिया है मकानों में रह रहे लोग अपना सामान लेकर दूसरे ठिकानों पर जा रहे हैं। पूरा मामला सम्भल के बहजोई कस्बे का है यहां के कांच फैक्ट्री इलाके म़े अवैध रूप से बनाए गए 80 मकानों के निर्माण को हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण बताते हुए जगह खाली कराने का आदेश दिया था आदेश के अनुसार जमीन बंदशुदा यूपी ग्लास वर्क्स कांच फैक्ट्री की है। मकानों को खाली कराने की कई दिन से जिला प्रशासन कबायद कर रहा था मकानों में रह रहे लोगों को नोटिस दिए गए थे। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में अधिकारियों और एसपी की मौजूदगी में पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची है तथा मकान खाली कराए जा रहे हैं लोग अपना सामान लेकर दूसरे ठिकान

Post a Comment

Previous Post Next Post