शिक्षकों ब कर्मचारी समेत छात्र-छात्राओं को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

संभल-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों समेत छात्र-छात्राओं को दिलाई सड़क सुरक्षा के नियमों की शपथ .संभल शिक्षिकाओं व कर्मचारियों समेत छात्र-छात्राओं को दिलाई सड़क सुरक्षा के नियमों की शपथ, संभल – बहजोई महाविद्यालय बहजोई में राष्ट्रीय सेवायोजना ईकाई के तहत ”सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत “शपथ ग्रहण समारोह व संगोष्ठी कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात उप-निरीक्षक प्रमोद मान उपस्थित रहे, उन्होंने स्वयंसेवियों को जागरूक करते हुए बताया कि आप कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, ट्रिपल राइडिंग न करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वाहन को ओवरटेक करते समय बहुत सावधानी बरतें इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि अगर आप लोग हमे सहयोग करेंगे तो रोड संबंधित घटनाओं में काफी हद तक रोक लगाई जा सकती हैं। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क के नियमों के बारे में बताया और जागरूक किया।
संभल (रिपोर्टर)

Post a Comment

Previous Post Next Post