अलग-अलग स्थान से चोरी हुई मोटरसाइकिले बरामद

(शेर मोहम्मद) सहसवान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम एंव वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी एंव माल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सहसवान व थाना सहसवान पुलिस द्वारा दिनांक 26.09.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 423/2024 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात चोर के सफल अनावरण कर 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से विभिन्न स्थानो से चोरी की गयी 03 अदद मोटर साईकिलें व एक अदद आधी कटी मोटर साईकिल व विभिन्न प्रकार के कटी मोटरसाइकिल के पार्टस छोटे पूर्जे व तार तथा मोटर साईकिल खोलने के उपकरण व कुल 2970/- रूपये बरामद किये गये। मुकदमा वादी श्री विशेष यादव पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम चन्दनपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ मो0नं0 9759713891 ने थाना सहसवान पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साईकिल Splendour Plus नं0 UP24AZ3707 को चोरी कर ले गये है। इस सूचना पर तत्काल ही थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 423/24 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया उक्त अभियोग से सम्बन्धित मोटर साईकिल की बरामदगी व घटना के अनावरण हेतु थाना सहसवान द्वारा टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । टीम के सघंन प्रयास व गहन सुराग रसी पतारसी से घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण 1. जैद पुत्र शफी अहमद 2. हिलाल उर्फ भोला पुत्र अकील 3. दानिश पुत्र रफीउद्दान 4. शादाब पुत्र छुन्नन को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 03 अदद मोटर साईकिल (व एक अदद आधी कटी मोटर व एक अदद इंजन तथा दो अदद बोरा सील सर्वे मोहर महमूला मोटर साईकिल के काफी सारे पूर्जे एवं तार तथा मोटर साईकिल खोलने के उपकरण व 2970/- रूपये बरामद हुए। जैद पुत्र शफी अहमद निवासी मौहल्ला काजी थाना सहसवान जनपद बदायूँ 2. हिलाल उर्फ भोला पुत्र अकील निवासी मौहल्ला मुहीउददीनपुर कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ 3. दानिश पुत्र रफीउद्दान निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ 4. शादाब पुत्र छुन्नन निवासी ग्राम अमनपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ को सम्बन्धित मु0अ0सं0 431/24 धारा 317(2)/317(4)/317(5) BNS व 35/106 BNSS से संघनता से इस घटना के अलावा अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण जैद व हिलाल उर्फ भोला उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि हम दोनो मिलकर दो मोटर साईकिल कस्बा व थाना उझानी से चोरी की थी, व एक मोटर साईकिल नं0 UP24AZ3707 कस्बा सहसवान में नवादा मौहल्ले में मस्जिद के पास से चोरी की थी, जिसे हमने दानिश व शादाब उपरोक्त को बेंच दिया था, शादाब व दानिश ने उस मोटर साईकिल के पार्टसों को अलग अलग ग्राहकों को बेच दिया था, आज उसका इंजन हमने शादाब व दानिश से बरामद करा दिया है,और बाकी की मोटर साईकिले हम लोगो ने थाना सहसवान व आस पास के थाने व अन्य जिला से भी चोरी की है, और हम दोनो इन चोरी की मोटर साईकिलो को मिस्त्री दानिश व शादाब उपरोक्त को बेंच देते है, तथा अभियुक्त दानिश व शादाब ने पूछने पर बताया कि हम दोनो की मोटर साईकिल रिपेयरिंग का काम करते है, और हम लोग ये मोटर साईकिल जैद व हिलाल उर्फ भोला नाम के दोनो व्यक्तियों से खरीदते है, और हम लोग इनके पार्टस खोलकर अलग अलग ग्राहको को बेंच देते है।जिससे हमे अधिक लाभ होता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post