संवाददाता शेर मोहम्मद बताते चलें की सहसवान बदायूं मार्ग पर ग्राम सालिक नगला मोड पर स्थित पहलवान ढाबा के निकट नगर के मोहल्ला नसरुल्लागंज निवासी इम्तियाज का 14 वर्षीय पुत्र तबरेज बाइक से ती व्र गति से बदायूं की ओर जा रहा था की इसी बीच उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और तबरेज गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर रूप से घायल तबरेज की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और आसपास के लोगों ने घायल तबरेज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है मृतक के शव को परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराए अपने घर ले गए।
Tags:
news