मुरादाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो ने 20 हजार रुपए की घूस लेते एक बाबू को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन ने ये ट्रैप कचहरी में खनन अधिकारी के दफ्तर से ही किया है।
मूंढापांडे निवासी मोहम्मद रफी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी। उसने कहा था कि वो पिछले 3 साल से मिट्टी का काम कर रहा है। उसने इसके लिए शासन से परमिशन कराई थी। इसके बाद जिले में खनन अधिकारी से लेटर की जरूरत थी। इसी परमिशन लेटर की एवज में खनन अधिकारी राहुल सिंह ने 3 लाख रुपए मांगे। बाबू से सौदेबाजी की बात 2 लाख रुपए पर तय हुई। बाबू ने कहा कि वो अपने 20 हजार रुपए अलग से लेगा। मोहम्मद रफी ने बताया- घूस की रकम सेट होने के बाद वो एंटी करप्शन ब्यूरो में गया। उसने वहां खनन अधिकारी और बाबू की शिकायत की। टीम आरोपी शाहरुख को सिविल लाइंस थाने लेकर आयी औक जरूरी लिखा-पढ़ी करके बरेली ले गई है। हैरानी की बात यह है कि एंटी करप्शन विभाग की कार्रवाई बढ़ने के बाद भी सरकारी विभागों में घूसखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है।
Tags:
news