ट्रैक्टर व कृषि के यंत्र जबरन ले जाता है दबंग

ट्रैक्टर व कृषि उपकरण हमारे जबरन ले जाता है दबंग ले जाने से रोका तो दबंग ने घर में घुसकर की मारपीट तथा मुंह से गाल काट कर किया जख्मी पीड़िता ने दबंग दंपति के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज सहसवान (बदायूं) सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के सीमावर्ती एक ग्राम निवासिनी एक पीड़िता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया मेरे पति ने कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर ब कृषि उपकरण लाकर घर पर रखे थे परंतु क्षेत्र का दबंग जयपाल पुत्र सोरन जबरन घर से ट्रैक्टर व कृषि उपकरण अपनी खेती कार्य के लिए ले जाता है तथा उनको छतिग्रस्त करने के बाद मेरे घर पर लाकर खड़ा कर देता है मैंने तथा मेरे पति ने जब इसका विरोध किया तो दबंग जयपाल मेरे पति की गैर मौजूदगी में रात 11:00 बजे के लगभग मेरे घर में घुस आया था तथा आते ही उसने मेरे साथ मारपीट करते हुए जमीन पर गिरा लिया मुंह से मेरे गाल पर काटकर निशाना बना दिया तथा कहा कि अब तू जब भी घर से निकाल कर जाएगी तुझे मेरे गाल का निशान दिखाई देगा पीडता के शोर मचाए जाने पर मौके पर पहुंची उसकी पत्नी इंमलेश ने भी उसके साथ हाथापाई की तथा कहा कि इसको बस आज इतना ही सबक दे दो अगर दोबारा इसने हिम्मत की तो इसे जान से मार देंगे। पीडता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस दबंग जयपाल पुत्र सोरन तथा उसकी पत्नी इंमलेश के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पीडता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भेजा है पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ करदी है मामले की जांच उप निरीक्षक सुनील कुमार को सौपी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post