मेडिकल स्टोर में दिनदहाड़े हुई चोरी में शामिल दूसरा आरोपी गिरफ्तार

मसवासी। नगर के श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर में दिनदहाड़े हुई नकदी चोरी के मामले में फरार दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। बीते 7 सितंबर को नगर में स्वार-काशीपुर मुख्य मार्ग पर पीएचसी के सामने स्थित श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर से दिनदहाड़े दो युवक एक लाख पैंसठ हजार रुपए की नकदी गल्ले का लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाने में कामयाब हो गए थे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटनास्थल का सीओ अतुल कुमार पांडे ने मौका-मुआयना किया था। सीओ ने चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा को शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का आदेश दिया था। जिसके उपरांत पुलिस ने नगर में कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी। जिसमें मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी। घटना की रिपोर्ट सीतारामपुर गांव निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी राजकुमार सैनी की ओर से स्वार कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में केमिस्ट एंड ड्रेगिस्ट एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने भी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा से मिलकर घटना का खुलासा करने की मांग की थी। मंगलवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा ने बाजपुर मार्ग पर मानपुर तिराहे के पास से एक युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर उसने चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की है। उसने अपना नाम सम्मी उर्फ वसीरा पुत्र इस्लाम खां निवासी मंमुनगर केलाखेड़ा थाने के पीछे का निवासी बताया है। चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post