रिसौली में अशुद्ध बिलों को लेकर उपभोक्ताओं ने आज अशुद्ध बिलों को लेकर संविदा पर तैनात मीटर रीडर से नोंक झोंक हो गई, सूचना पर 112 पहुंची

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली में मीटर की रीडिंग निकालने बाले संविदा कर्मचारी और बिल शुद्ध करने बाले कर्मचारियों की कडी मिलीभगत है उसका नज़ारा आज गांव में मिला, हुआ यूं कि रिसौली में एक उपभोक्ता का बिल अशुद्ध आया था आरोप है कि रिसौली पर तैनात मीटर रीडर ने बिल शुद्ध कराने के पैसे मांगे उपभोक्ता ने दे दिए पर रीडर ने पैसा जमा नहीं किया आज बह फिर गांव आया उसने पुनः अशुद्ध बिल निकाला तो उपभोक्ताओं से नोंक झोंक हो गई उपभोक्ताओं ने वाइक रोक ली, मीटर कर्मी ने वाइक लूटने की 112 पर सूचना दे दी, दिनदहाड़े लूट की सूचना बिल्सी इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह पुंडीर को मिली उन्होंने चौकी प्रभारी को फोन कर मौके पर भेजा पुलिस दोनों पक्षों को बिल्सी भेजा, खबर लिखने तक दोनों पक्ष थाना में मौजूद थे,,रिसौली में संविदा पर तैनात मीटर रीडर उपभोक्ताओं की रीडिंग अधिक निकाल उनसे बिल सही कराने के अलग से लेता है कुछ उपभोक्ताओं के अभी भी बिल सही कराने पैसे ले रखें हैं,, उपभोक्ताओं ने डीएम से रिसौली पर तैनात मीटर रीडर को शीघ्र हटाने की मांग की है

Post a Comment

Previous Post Next Post