*दस दिन बीत जाने के बावजूद भी नाबालिक किशोरी का नहीं लग सका कोई पता।*
नाबालिक किशोरी को पड़ोस के ही युवक पर बहला पुसला कर ले जाने का आरोप दस दिन बीत जाने के बावजूद भी किशोरी का नहीं लगा कोई पता।
सहसवान, नाबालिक किशोरी को गाँव, का ही युवक बहला पुसला कर लेकर फरार हो गया है,
पूरा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजावली निवासी अजय पाल पुत्र रामप्रकाश की 14 वर्षीय किशोरी पांच तरीक शनिवार की रात्रि अपने परिवार के साथ सो रही थी रविवार चार बजे किशोरी के पिता की जब आंख खुली तो उन्होंने देखा घर के अंदर उनकी बेटी नहीं थी तब परिजनों ने गांव के आस पास व अपने रिश्तेदारों मे किशोरी को तलाशना शुरू किया तो पता चला के पड़ोस का ही शिवरतन पुत्र वीरपाल उनकी किशोरी को लेकर फरार हो गया जिसको लेकर किशोरी के पिता ने सहसवान कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन आज 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी कोतवाली पुलिस किशोरी का कोई पता नहीं लगा सकी ।