ढेला नदी में अवैध खनन रोकने गए IAS पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

मुरादाबाद में एक आईएएस और उनकी टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश रेत माफिया ने की।
मामले में लेखपाल की तहरीर पर रेत माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। SSP सतपाल अंतिल ने रेत माफिया और उसके गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया है। एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस की टीमें रेत माफिया की तलाश में जुटी हैं। मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में ढेला नदी के किनारे अवैध खनन की सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ( ट्रेनी IAS) राम मोहन मीना ने तहसीलदार और पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। छापे के दौरान ढेला नदी में एक हाइड्रा मशीन की मदद से रेत का खनन हो रहा था। जबकि 2 ट्रैक्टरों की मदद से इस रेत को ढोया जा रहा था। एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि टीम ने छापा मारा तो रेत का खनन कर रहे लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। रेत माफिया ने छापा मारने वाली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त फोर्स ने रेत माफिया को दौड़ा लिया। इसके बाद मौके से 2 ट्रैक्टर ट्राली और एक हेड्रा मशीन को जब्त कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post