राजेश यादव फिर से उरुवा के खंड शिक्षा अधिकारी बने.

प्रयागराज: शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश,प्रयागराज के आदेश के क्रम में एक बार फिर लगभग एक वर्ष बाद आखिरकार विकास खंड उरुवा को स्थाई रूप से खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में राजेश यादव ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को नवागंतुक बीईओ राजेश यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उरुवा पहुँचकर प्रभारी बीईओ कैलाश सिंह से प्रभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवागंतुक बीईओ राजेश यादव ने ब्लॉक के सभी एआरपी व कार्यालय के कर्मचारियों के साथ एक बैठक की। बीईओ ने कहा कि उरुवा ब्लॉक को निपुण बनाना लक्ष्य है। इसके लिए विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य की गुणवत्ता को सुधारने के साथ ही शिक्षकों की कार्यशैली व उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post