ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

(एस. अम्माद अली मुरादाबाद। ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस पर हमले की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में गांव तरफ दलपतपुर के रहने वाला लोकेश उर्फ सोनू शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खेत से मिट्टी लेने गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक कॉन्स्टेबल ने उससे प्रति ट्राली 500 रुपए की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर काॅन्स्टेबल ने कार से लोकेश उर्फ मोनू का पीछा कर ट्रैक्टर रोकने को कहा। डर की वजह से मोनू ने ट्रैक्टर नहीं रोका तो पुलिस लिखी सफेद रंग की गाड़ी से सिपाही ने उसका पीछा शुरू कर दिया। गाड़ी में 3 अन्य पुलिसकर्मी भी सवार थे। इसके बाद खेत पर जाकर मोनू का ट्रैक्टर पलट गया। जिसके नीचे दबने से मोनू की मौत हो गई। पिता धर्मपाल सिंह ने रिपोर्ट में कहा है कि उन्होंने मोनू को तलाश किया तो वह ट्रैक्टर के पहिये के नीचे दबा हुआ मिला। ग्रामीणों ने एक सिपाही को बंधक बना लिया था जिसे छुड़ाने कोतवाली पुलिस आई थी। इसी बीच ग्रामीण भड़क गए और सिपाही पर हमला बोल दिया। सुबह करीब दस बजे ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिए। इस दौरान करीब आधे घंटे तक जमकर मारपीट पथराव हुआ। पुलिसकर्मी जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे बातचीत करके ग्रामीणों को शांत कराया। एसपी देहात ने जांच करके निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post