मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न

ट्रैफिक के
दृष्टिगत शहर के साप्ताहिक बाजार स्थानांतरित करने और ई-कचरा के कलेक्शन एवं रिसाइकिलिंग के निर्देश
मुरादाबाद। मण्डलायुक्त श्री आञ्जनेय कुमार सिंह द्वारा मंडलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के बारे में एजेंडा वार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मौहम्मदपुर बस्तौर, सम्भल रोड मुरादाबाद पर नाले के निर्माण सम्बंधी प्रकरण पर सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने बताया कि इस नाले के लिए वर्तमान में भूमि उपलब्ध न होने एवं सड़क मार्ग को 04 लेन बनाए जाने का प्रस्ताव है इसलिए वर्तमान में नाला निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया जाना औचित्यपूर्ण नहीं पाया गया है। जनपद मुरादाबाद में पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर प्रेम वण्डर लाइन के समीप स्थित सम्पार संख्या 413-ए पर दूसरे चरण में अतिरिक्त दो लेन उपरिगामी सेतु के निर्माण किए जाने सम्बन्धी प्रकरण पर मण्डल रेल प्रबन्धक के प्रतिनिधि ने बताया कि दो लेन सेतु के निर्माण हेतु नवीन प्रस्ताव आरम्भ करने की आवश्यकता होगी। मण्डलायुक्त ने इस प्रकरण पर उप परियोजना प्रबन्धक उ0प्र0 राज्य सेतु निगम को निर्देश दिए कि वह इस सम्बन्ध में संयुक्त निरीक्षण कर अवगत कराएं। मुरादाबाद शहर में मुख्य मार्ग पर लगने वाली साप्ताहिक बाजारों के कारण उत्पन्न हो रही ट्रैफिक समस्या के दृष्टिगत उन्होंने इन बाजारों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के सम्बंध में अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए साथ ही ई-कचरा का कलेक्शन कराते हुए उसके रिसाइकिलिंग/बेहतर प्रबंधन हेतु प्रभावी कदम उठाने के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया। बैठक में उद्यमियों ने साइबर अपराध के मामलों के बारे में भी मंडलायुक्त को अवगत कराया, जिसपर उन्होंने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय के साथ साइबर सुरक्षा से जुड़े प्रभावी कदम उठाने के लिए उद्यमियों को आश्वस्त किया। मण्डलायुक्त द्वारा एमओयू से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिये गये कि वह अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित जीबीसी रेडी इकाईयों में जिनके द्वारा वाणिज्यक उत्पाद प्रारम्भ नहीं हुआ है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही कर वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ करायें। बैठक में सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण सुश्री अंजुलता, उपायुक्त प्रशासन श्री सुभेश तिवारी, सीवीओ डाॅ अनिल कंसल, प्रोजेक्ट मैनेजर उ0प्र0 ब्रिज कार्पोरेशन श्री शशिकान्त, एरिया मैनेजर यूपीसीडा सुश्री येशु मौर्या, एस0ई0 पीडब्ल्यूडी श्री एसपी सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई श्री चिन्नप्पा, सीई हाईडिल श्री राकेश मोहन, सहायक विकास आयुक्त सेज श्री विकास यादव, महा प्रबन्धक एमएचएससी डाॅ रवीन्द्र शर्मा, आरओ उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड श्री आशुतोष चौहान एवं अन्य विभागों के अधिकारियों समेत चैयरमैन यंग एंट्रप्रिन्योर सोसायटी श्री जेपी सिंह, श्री नोमान मंसूरी आदि उद्यमी गण उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post