ए के प्रिंटिंग प्रेस कुंदरकी मुरादाबाद का आज उद्घाटन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ

 


ए के प्रिंटिंग प्रेस कुंदरकी मुरादाबाद का आज उद्घाटन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ

 ए के प्रिंटिंग प्रेस में आज हर तरह की छपाई का कार्य शुरू हो गया है 

 कुंदरकी मुरादाबाद - ए के प्रिंटिंग प्रेस का आज उद्घाटन माननीय राज्य सूचना आयुक्त श्री स्वतंत्र प्रकाश गुप्त के द्वारा किया गया

 उनके साथ पूर्व अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मनोज मसीह, विनोद भारद्वाज एडवोकेट, सचिन भारद्वाज आदि गणमान्य जनों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया

 कार्यक्रम का संचालन हिंदुस्तान के मशहूर शायर हिलाल बदायूंनी द्वारा किया गया 



 कार्यक्रम की शुरुआत संपादक जाहिद हुसैन द्वारा की गई जाहिद हुसैन ने खुदा का शुक्र अदा करते हुए दूर दराज से आए सभी मेहमानों का दिल से शुक्रिया अदा किया एवं मुरादाबाद जनपद के आए हुए सभी पत्रकारों का जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल मलाये पहनाकर सम्मानित किया इसके अलावा सभी अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह देकर व शाल उड़ाकर सम्मानित किया कार्यक्रम में सभी अतिथियों के लिए बेहतरीन खाने की व्यवस्था रही

 वही संचालन कर रहे शायर हिलाल बदायूंनी ने कई जोरदार शेर पढ़ कर शमा बना दिया उन्होंने सभी अतिथियों को बेहतरीन शेर बोलकर संबोधित किया 

 कार्यक्रम में आए हाजी सगीर अहमद ने भी पत्रकारिता के बारे में अपने विचार विमर्श किये और सभी को संबोधित किया पत्रकारिता को किस तरह से बदनाम किया जा रहा है उन्होंने इस पर प्रकाश डाला 



 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रकाश गुप्त माननीय राज्य सूचना आयुक्त ने आए अतिथियों को संबोधित करते हुए बदायूं की सर जमीन को लेकर अमीर खुसरो रहमतुल्ला अलैहि की जीवनी पर प्रकाश भी डाला और जाहिद हुसैन संपादक को कई खिताब भी दिए इसके अलावा उद्घाटन कार्यक्रम की जमकर सराहना की वहीं उन्होंने मीडिया की उपलब्धियां के बारे में भी बताया और प्रिंट मीडिया की सराहना करते हुए अखबारों को पढ़ने के लिए लोगों को जागरूक किया उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक यूट्यूब आदि पर टिप्पणी करते हुए कहा की यह मानसिक तनाव पैदा करते हैं लेकिन प्रिंट मीडिया से अखबारों के जरिए लोगों में जागरूकता पैदा होती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अखबार पढ़ना चाहिए जिससे उनके अंदर समझदारी आए. राज्य सूचना आयुक्त ने शायर हिलाल बदायूं को अपनी पुस्तक जो जिला बदाऊ है को देकर सम्मानित किया. और कुंदरकी के मोहल्ला लाइन पार स्थित जीनियस अकेडमी के छात्रों को सम्मानित किया ग्रुप फोटो लिए और छात्रों का उत्सव बर्धन किया. जीनीयस अकैडमी स्कूल के प्रबंधक जीशान अहमद को संपादक जाहिद हुसैन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया  



 इस कार्यक्रम में सचिव देशपाल सिंह सचिन कुमार, ए वी गोयल, बलवीर सिंह चौहान, हाजी आस मोहम्मद, हरीश गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार, हाजी शाकिर अहमद वरिष्ठ पत्रकार, हाजी सगीर अहमद वरिष्ठ पत्रकार, सचिन भारद्वाज, करीम खान पत्रकार, योगेश कुमार पत्रकार, शाकिर अली पत्रकार, अख्तयार पत्रकार कुंदरकी, आकाशदीप पत्रकार, रिजवान अहमद पत्रकार, जीशान अहमद स्कूल प्रबंधक, शाहिद हुसैन, राशिद हुसैन, भूरे खान, मेहंदी हसन, नबी रसूल, तस्लीम एडवोकेट, असलम खान, शाहबाज खान, आफरीन, शाहबाज मलिक, मोहम्मद अयान, सरताज अली, अरबाज, हाजी छिद्धा, फारुख भाई, राहिल हुसैन, परवेज, बब्बू, मोहम्मद नबी, अफसर अली, डॉक्टर अल्फेज, डॉ रियाज, रईस अहमद, उस्मान मलिक, अल्फेज मलिक, किसान यूनियन नेता फरहत अली, किसान यूनियन के अन्य नेता,एवं जय भारत आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे,

Post a Comment

Previous Post Next Post