जनपद स्तरीय त्रैमासिक शिक्षक संकुल

 


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जनपद बदायूं द्वारा शिक्षक - शिक्षा योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त शिक्षक संकुल हेतु जनपद स्तरीय त्रैमासिक शिक्षक संकुल (तृतीय बैच, ब्लॉक- जगत, कादर चौक, वज़ीर गंज) बैठक डायट सभागार में संपन्न हुई इसमें गिरिजेश कुमार चौधरी प्राचार्य/उपनिदेशक डायट बदायूं ने जिले के समस्त शिक्षक संकुल के स्कूलों को निपुण बनाने के आदेश दिए विशेष बैठक के दौरान डॉ अमित शर्मा प्रभारी सेवारत/वरिष्ठ प्रवक्ता ने अपने संबोधन में कहा के विद्यालय में प्रार्थना धुन के साथ सभी बच्चों को अच्छे से कंठस्थ होना चाहिए एवं कक्षाओं के विषयों की पाठ्य-पुस्तकों के नाम ज्ञात होना चाहिए संविलयन विद्यालयों के शिक्षक प्राथमिक स्तर के जूनियर स्तर में और उच्च प्राथमिक स्तर के प्राथमिक स्तर के सभी कक्षाओं के सभी विषयों को पढ़ाएंगे उन्होंने संकुल बैठक के पांच मुख्य उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया एवं कोविड के दौरान विजय किरण आनंद तत्कालीन महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह के अनुरूप शिक्षण कार्य कराने पर जोर दिया गया तथा मैथ किट्स व साइंस किट्स में कितने टूल्स हैं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला प्रमोद पटेल (डायट प्रवक्ता) ने कहा कि निपुण विद्यालय की ओर संकुल की प्रगति का आकलन करें। टीम- बिल्डिंग एवं शैक्षिक गतिविधियों का क्रियान्वयन करें। वसीम अहमद (डायट प्रवक्ता) ने कहा कि जॉब दो तरह से मिलती है एक जॉब बाई च्वाइस और दूसरी जॉब बाई चांस, जिन्हें जॉब बाई चांस मिलती है वह ईश्वर की ही विशेष कृपा दृष्टि से प्राप्त होती है इसलिए आप को ईश्वर ने शिक्षक बनाकर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जिसका ईमानदारी के साथ निष्ठा पूर्वक कर्तव्य का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं में 137 न्याय पंचायत हैं और न्याय पंचायत में पांच शिक्षक संकुल हैं कुल शिक्षक संकुल 685 हैं सभी शिक्षक संकुल अपने-अपने स्कूलों को निपुण बनाना सुनिश्चित करें साथ ही शिक्षक संकुल अपनी-अपनी न्याय पंचायत में मैथ्स एवं साइंस टूल किट का प्रयोग करना बताएं। जसवीर सिंह (एसआरजी) ने कहा कि प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एनबीएमसी ऐप पर मॉनिटरिंग करेंगे इसमें यूजर आईडी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पासवर्ड डीबीटी का चार डिजिट वाला कोड होगा उन्होंने दीक्षा एप पर चार महत्वपूर्ण कार्य कौन से हैं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पीयूष (एसआरजी) ने कहा कि सभी शिक्षकों को मासिक संकुल बैठक तृतीय मंगलवार को सभी शिक्षकों को निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि हर शिक्षा निपुण लक्ष्य की सभी दक्षता को पूर्ण करना होगा इसके लिए शिक्षकों को अपने विद्यालय में निपुण तालिका के अनुसार बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए। हर मासिक बैठक में इस बात के निर्देश दिए जाते रहे हैं कि शासन की मनसा के अनुरूप निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण मनोयोग से शिक्षकों को कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आगामी बैठक में नवाचार के संबंध में टीचिंग लर्निंग मटेरियल के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करना होगा। इस अवसर पर श्रीमती निशां (डायट प्रवक्ता), राघवेन्द्र सिंह तोमर, योगेश कुमार, सुनील कुमार (एआरपी), श्रीओम शर्मा, आशा राम, देवेन्द्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, विवेक द्विवेदी, सुभाष सागर, मोहम्मद नावेद, राजीव कुमार जौहरी, प्रवीण कुमार, विनीत कुमार सोलंकी, परमवीर सिंह दीवला, जितेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, अल्पेश कुमार वैश्य, परमानंद, नीरज कुमार, ज़ाकिर अली, निहाल उद्दीन, राजेश कुमार, राहुल सक्सेना, राम स्वरूप, रामवीर सिंह यादव, अनीस अहमद खान, ज़मीर अहमद, नाहीद फराह अंसारी, रश्मि वर्मा आदि ने बैठक में प्रतिभाग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post