जिला मैनपुरी यूपी
करहल में दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी
![]() |
गृहस्वामी की लोहे के मूसल से पीटकर हत्या
घायल महिला ने भी उपचार के दौरान तोडा दम
कस्वा करहल के मोहल्ला भटेला की घटना
जनपद मैनपुरी के कस्वा करहल के घनी आबादी क्षेत्र में दिन दहाडे दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैली है
पूरा मामला करहल नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला भटेरा का है जहां गृहस्वामी को उसके ही घर मे लोहे के मूसल से पीटकर मौत के घाट उतारा गया है बचाब में आई पत्नी यशोदा को भी पीटकर मरणासन्न कर दिया/स्कूल से लौटकर घर पहुंचे पौत्र अनन्त को घायल कर दिया घटना को अंजाम देने बाला दबंग मौके से फरार हुआ है/सूचना मिलते ही करहल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां घायल महिला व बालक को उपचार हेतु सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड दिया है गृहस्वामी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी आदि ने घटनास्थल पर पहुंचे हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
बताते चलें कि मृतक बृजबिहारी आजाद हिंद इंटर कॉलेज करहल मे जीवविज्ञान लैब के रिटायर्ड कर्मचारी थे घटना को अंजाम देने वाले मुहल्ले के नवयुवक के नाम व पैसे लेनदेन की चर्चा है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक व वार्ड सभासद ने क्या कुछ कहा आइये सुनिए उनकी जुबानी