बालिकाऐ आत्मबल जगाये अपराधी जायेंगे जेल ------ए एस पी

 


बालिकाऐ आत्मबल जगाये अपराधी जायेंगे जेल ------ए एस पी


सन्त विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल में मिशन जागृति कार्यक्रम हुआ आयोजन 


करहल मैनपुरी 


नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था सन्त विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल में हुआ मिशन जागृति कार्यक्रम उपस्थित छात्राओं को एक सुखद प्रेरणादायक सन्देश दे गया*


*अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) अनिल कुमार सिंह ने मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आज मिशन जागृति कार्यक्रम का शुभारंभ किया*


मिशन जागृति कार्यक्रम में छात्राओं से हुऐ सीधे संम्बाद में आत्म जाग्रति भरे उत्तर सुन अपर पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस अधिकारी गदगद हुए , छात्राओं के आत्मबल एवं जागरूकता भरे उत्तर सुन अर्ची तिवारी, शिवानी, लक्ष्मी, दीक्षा, साधना ,आदि छात्राओं को पुरस्कृत किया गया 


अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने छात्राओं को जागरुक करते कहा कि खासतौर से साइबर क्राइम जो फोन के दुरुपयोग से हो रहा है फेसबुक से इंस्टाग्राम से और अन्य तरीकों से बच्चियां प्रभावित होकर के भूल कर बैठती हैं इसलिए सावधान रहें ऐसे लोगों से दूरी बनाये किसी भी समस्या को अपने घर में छुपाना नहीं है झूठे मुकदमा में शामिल नहीं होना है


पुलिस क्षेत्राधिकारी सन्तोष कुमार सिह ने कहा कि कभी रास्ते में आपको कोई परेशान करता है इसके लिए 1090 नंबर पर शिकायत करनी है जब आप जागरूक होंगे तभी आप सुरक्षित रहेंगे


*थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने कहा कि छात्राएं निर्भीक होकर घर में अपने माता को व पिता को जरुर बताएं पुलिस को बताये, डरे नहीं ,पूरी मदद होगी अपराधी कोई हो उसकी जगह जेल में होगी*


कार्यक्रम के सरस्वती वन्दना के साथ तमामों बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अमिट छाप छोड़ी


संत विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल के निदेशक डॉक्टर जेपी यादव प्रबन्धक सरिता यादव ने सभी अधिकारियों को फूलमालाएं के साथ सम्मानित किया *


इस अवसर पर सुधीर यादव विजेंद्र सिंह नजमा सिमरन जैन धर्मेंद्र कुमार सुरेंद्र कनौजिया सोनी खुशी आदि के अलावा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित दिखी

Post a Comment

Previous Post Next Post