बिजनौर में खेत से लाैट रहे तीन सगे भाइयों नदी में डूबे,तलाश जारी, परिजनों मचा कोहराम

 



बिजनौर में खेत से लाैट रहे तीन सगे भाइयों नदी में डूबे,तलाश जारी, परिजनों मचा कोहराम


बिजनौर, : तेज पानी के बहाव मे 

तीन सगे भाई बहगये।घटना की खबर लगते ही वहां पर सैंकड़ों लोग पहुंचे गये।पुलिस गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश में जुटी हुई है। घण्टों की मशक्कत के बाद भी अभी तक तीनों भाइयों का कुछ पता नहीं लग सका है। फिलहाल गोताखोर और पीएसी की फ्लड कंपनी तीनों की तलाश में जुटी हुई है।

 बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के रफतपुर गांव निवासी तीन सगे भाई ओम प्रकाश सिंह सैनी (41), तेजपाल सिंह (28), जय सिंह (23) पुत्र बलवीर सिंह बुधवार की सुबह नदी पर अपने खेतों में काम करने गए थे।

 बताया जा रहा है कि काम करने के बाद तीनों भाई इलाके से होकर गुजर रही पीली नदी से के अंदर से होकर घर वापस जा रहे थे। जैसे ही एक भाई पानी में आगे बढ़ा तो उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। बाकी दो भाई उसे बचाने पहुंचे तो दोनों भी पानी के तेज बहाव में बह गए।

एक साथ तीन भाइयों के नदी में बहने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। कई स्थानीय गोताखोरों ने उनकी तलाश में अभियान शुरू कर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर सीओ अफजलगढ़, एसओ अफजलगढ़ सहित पुलिस और प्रशासन के अफसर मोके पर पहुंच गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों का तलाशी अभियान शुरू कराया, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद कई गोताखोर पानी में तीनों भाइयों की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है।

वहीं इस मामले में सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि पानी में डूबे तीनों भाइयों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगी हुई है। पीएसी की फ्लड कंपनी को भी मौके पर बुला लिया है। तीनों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post