विशालगढ़ और गाजापुर में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन

विशालगढ़ और गाजापुर मे जो हिंसा हुई है उसी के विरोध मे आज मुंब्रा मे ह्यूमन चेन विरोध हुवा नेहाल हसन मुंब्रा कोल्हापुर जिला विशालगढ़ गाजापुर के मुस्लिमवाडी गांव मे रविवार 14 जुलाई को प्रदर्शनकारियों ने किले से लौटते मुस्लिम समुदाय के घरों और दुकानों और पूजा स्थल मस्जिद को क्षतिग्रस्त कर दिया उसी को लेकर 19 जुलाई को दो बजे से लेकर शाम 5 बजे तक विरोध प्रदर्शन रहा बड़ा शांति पूर्वक तरीके से प्रदर्शन रहा ह्यूमन चेन बनाकर महाराष्ट्र सरकार से मांग कर रहे हैं की जिन लोगो ने मस्जिद और घरों को नुकसान किया है उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जनता का कहने का मतलब था की इसकी जांच एनआईए से कराई जाए तब समझ मे आएगा इसमें कौन कौन लोग शामिल है इस रैली के प्रवक्ता पत्रकार रफीक कामदार के सहयोग से हुआ है उन्होंने मुंब्रा की जनता को धन्यवाद और शुक्रिया कहा मुंब्रा में आज देखने को मिला है गंगा जमुना की तहजीब बाकी है इस विरोध प्रदर्शन में सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया था हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई शिया समुदाय के लोग भी थे मुस्लिम के फिरके के सभी लोग नजर आए नेता से लेकर बिजनेसमैन समाज सेवक भी नजर आए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुटके नेता अशरफ शानू पठान की बेटी मर्जिया पठान के साथ जंबो भाई और मोहसिन भाई भी शामिल थे वही मुंब्रा की जानी-मानी हस्ती सय्यद अली भाई साहब भी और शिंदे गुटके शिवसेना पार्टी के नेता राजन कीने सहाब और उनके भाई लोग भी शामिल थे वहीं समाजवादी पार्टी के मुंब्रा कलवा के अध्यक्ष मन्नान शेख और एहतेशाम भाई भी शमील थे मुस्लिम लीग पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फरहद शेख अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शामिल थी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुटके ठाणे जिले के उपाध्यक्ष अयाज़ अहसन अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल थे एमआईएम के नेता सैफ पठान और उनके कार्यकर्ता भी शामिल थे मुंब्रा के माने जाने समाज सेवक फिरोज शेख जंबो के नाके अमृत नगर पर रहते हैं वह भी शामिल थे मुंब्रा की बड़ी तादाद में जनता भी शामिल थी वही पत्रकार से बात करते हुए पत्रकार रफीक आमदार ने कहा है कल हम लोग जिला अधिकारी कार्यालय जाएंगे ठाणे पुलिस आफ कमिश्नर के पास जाएंगे आवेदन पत्र देने के लिए जब तक उन लोगों को इंसाफ नहीं मिल जाता और दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक हम खामोश नहीं बैठेंगे हम इसी तरीके का विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और सरकार को नींद से जगाते रहेंगे आज जिस तरीके से विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है पुलिस प्रशासन को एक बहुत बड़ी चुनौती थी मगर मुंब्रा पुलिस स्टेशन के सीनियर साहब ने डीसीपी साहब एसीपी साहब के सहयोग से बड़ा शांतिपूर्वक तरीके से रेली समाप्त हुई है माननीय उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जी को सूचित करना चाहता हूं की मुस्लिमवाडी मे हुए नुकसान के लिए तत्काल राहत देने के लिए 25000 हजार से 50000 हजार रुपए की राशी आपने दिया है सही है देना भी चाहीए मगर जो उनके दिलो मे डर बसी है उसका क्या करेंगे कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहब ने कहा था की जब तक मैं सीएम हुं किसी को छूट नहीं मिलेगी अब देखना है की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहब पर मुंब्रा की जनता के विरोध का कितना असर पड़ता है क्या अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलेगा क्या उनसे नुकसान की भरपाई कराई जाएगी क्या उनको कड़ी से कड़ी सजा मिल पाएगी सारे सवाल जनता के दिमाग में घूम रहे हैं अब देखना है सरकार जनता की सोच पर कीतनी खरी उतरती है

Post a Comment

Previous Post Next Post