रिटायर्ड फौजी को फर्जी बैनामा कर हड़पे बीस लाख रुपए

 


जिला मैनपुरी यूपी 


 रिटायर्ड फौजी को फर्जी बैनामा कर हड़पे बीस लाख रुपए 


पीड़ित ने लेखपाल अनिल राजपूत पर लगाया ठगी का आरोप 


करहल तहसील में लेखपाल की है तैनाती 


जिलाधिकारी ने एसडीएम को दिये जांच के आदेश


करहल तहसील के सैय्यदपुर प्रान का मामला 


 जनपद मैनपुरी मे रिटायर्ड सैनिक को फर्जी बैनामा कर 20 लाख रुपए हड़प लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है रुपयों की ठगी करने बाला कोई आम आदमी नहीं बल्कि तहसील के लेखपाल पर आरोप लगा है न्याय ना मिलता देख पीड़ित रिटायर्ड फौजी ने जिला मुख्यालय पर परिवार सहित आमरण-अनशन शुरू किया है जिलाधिकारी ने लेखपाल के ठगी मामले की जांच के आदेश दिए हैं 


पूरा मामला जनपद के करहल तहसील क्षेत्र से जुड़ा है जहां विकासखंड बरनाहल के ग्राम मढामई निवासी रिटायर्ड फौजी अमोल सिंह ने तहसील मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय के बीच न्याय पाने को चक्कर काट रहा है लेकिन न्याय की आस क्षीण होते देख परेशान रिटायर्ड फौजी अपने परिवार के साथ डीएम न्याय दो के नारेबाजी कर जिला मुख्यालय पहुंचा है जहां पीड़ित परिवार ने नारेबाजी के साथ आमरण-अनशन शुरू किया है आमरण-अनशन के दौरान अपने परिवार के साथ डीएम कार्यालय पहुंच अधिकारियों को रो रो कर अपनी दास्तान सुनाई है शिकायती पत्र देते हुए रिटायर्ड फौजी ने बताया है कि वह एक रिटायर्ड आर्मी मैन है उनको करहल तहसील मुख्यालय पर तैनात लेखपाल अनिल राजपूत ने एक जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया और उनसे 20 लाख रुपए की ठगी कर ली। जिसको लेकर वह आज परिवार के साथ डीएम कार्यालय पहुंच धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हुआ है डीएम कार्यालय पहुंच पीड़ित ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मांग की साथ ही सभी अधिकारियों पर मिली भगत से लेखपाल को बचाए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित रिटायर्ड फौजी अनमोल सिंह ने ठगी को लेकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है कहा कि अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वह आगे चलकर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। बहराहल जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं देखने बाली बात ये होगी कि क्या पीड़ित के साथ न्याय होगा या यूं ही लीलापोती कर मामला ठन्डे बस्ते में डाल दिया जायेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post