नये कानून की दी गई अहम जानकारी

 


जिला मैनपुरी यूपी 


नये कानून को लेकर जनपद मैनपुरी में दिखा उत्साह 


करहल कोतवाली में लगा जागरुकता शिविर 


नये कानून की दी गई अहम जानकारी 


अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुआ आयोजन



- देश में आज से लागू किए गए नये कानून को लेकर पूरे जनपद में खासा उत्साह दिखा जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचल के सभी पुलिस थानों कोतवाली आदि में जागरुकता शिविर आयोजित किए गए 


जनपद के कुरावली किशनी कुसमरा वेवर घिरोर भोगाब आदि तमाम स्थानों पर आयोजित जागरुकता शिविर में अधिकारियों ने नये कानून की जानकारी दी 


पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मैनपुरी में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित लोगों को नये कानून की जानकारी दी 


अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में करहल कोतवाली पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों जन प्रतिनिधियों , निकाय चैयरमेन सभासदों ग्राम प्रधानो सदस्यों चिकित्सकों अधिवक्ताओं शिक्षाविदों आदि तमाम लोगों ने प्रतिभाग किया 

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार थाना प्रभारी ललित भाटी ने नये कानून की विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित सभी लोगों से नये कानून के प्रति समाज में जागरूकता लाने की अपील की


इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम प्रधान सुरेश बाबू यादव थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी प्रधान अंकित गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता कबीर यादव जीबन यादव आदि तमाम लोग मौजूद दिखे


Post a Comment

Previous Post Next Post