प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द बिजनौर, सरोजिनी नगर , लखनऊ में हुआ वृक्षारोपण, लगाए तुलसी और अमरूद के पौधे।
प्राथमिक विद्यालय अलीनगरखुर्द में जुलाई के प्रथम सप्ताह की दो तारीख को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका रीना त्रिपाठी ने बताया कि 11जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विद्यालय मे नौ ग्रह औषधि वाटिका का भी निर्माण कराया जाएगा। आयुर्वेद में आवश्यक ऐसे पौधे जो आसानी से गांव के स्तर में उपलब्ध हो जाते हैं और प्राथमिक चिकित्सा हेतु प्रभावी होते है, जिनका हर स्तर पर सेवन सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है ऐसे पौधों को विद्यालय वाटिका में लगाकर बच्चों को उनके गुणों की जानकारी दी जाएगी। विगत वर्षों में बच्चों ने बहुत से फलदार पेड़ विद्यालय परिसर में लगाए जिसमें इस वर्ष अमरुद और जामुन के फल भी लग गए हैं जिन्हें देखकर बच्चे बहुत उत्साहित होते हैं। उत्साह के साथ उन फलों के बड़े होकर पकने और उन्हें खाने हेतु उत्साहित रहते हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ प्रधानाध्यापिका आभा शुक्ला ,नसीम सेहर,रीना त्रिपाठी, सतीश सिंह, सरिता यादव व कक्षा पांच के बच्चे उपस्थित रहे।