बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों का आतंक चर्म पर

 


*बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों का आतंक चर्म पर* 

=================

*12 साल के बच्चे के ऊपर मैजिक चढ़ा कर ड्राइवर रफू चक्कर*

===================

  *बिना ड्राइवरी लाइसेंस दौड़ रही गाड़ियां*

===================


*1 से 5 तक की मान्यता विद्यालय में क्लास संचालित हो रहे हैं हाई स्कूल तक* 

===================

*प्राइवेट स्कूल संचालक उड़ा रहे हैं शासन की धज्जियां* 

रिपोर्ट,अशरफ अली जिला ब्यूरो

एटा अलीगंज जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सावन के दूसरे सोमवार को कावड़ यात्रा को लेकर के 29 तारीख को जनपद के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया था लेकिन प्राइवेट विद्यालय वाले कहां आदेशों का पालन करते हैं ऐसा ही मामला जनपद एटा के तहसील अलीगंज में देखने को मिला है जहां पर मैनपुरी रोड स्थित कीर्ति नगर झकरई भट्टे के पास आशा रानी पब्लिक स्कूल विद्यालय संचालन रखा चालू मामला तो संज्ञान में जब आया जब झकरई निवासी सालिक राम के पुत्र अमन उम्र 12 वर्ष के ऊपर विद्यालय में चल रहे अवैध रूप से चल रहे वाहन उसमें से एक मैजिक गाड़ी ने बच्चे के ऊपर चढ़ा दी जिससे बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए फर्रुखाबाद हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया आपको बताते चले की पीड़ित परिवार से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैजिक चालक रमन तिवारी निवासी देवतरा ने हमारे 12 वर्षीय पुत्र अमन के ऊपर गाड़ी चला दी जिससे मेरे बच्चे की हालत नाजुक हो गई डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि आपके बेटे के बॉन्ड में गंभीर चोट आने की वजह से हालात नाजुक है सालिक राम द्वारा बताया गया कि बच्चे के चोट मार करके चालक गाड़ी को भगा ले गया और रोड पर खड़ी छोड़कर के वहां से फरार हो गया जिलाधिकारी महोदय कृपया संज्ञान ने ऐसे अनर्गल तरीके से चल रहे विद्यालों पर कब करेंगे कार्यवाही या आपके अधीनस्थ अधिकारी बरसाएंगे अपनी कृपा।

Post a Comment

Previous Post Next Post