कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

 

 



मैनपुरी 


*करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला सूरज (भिडौरा) में पूजा अर्चना के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आगाज हुआ है*


गणमान्य नागरिकों में प्रधान सुग्रीव यादव उमेश चन्द्र यादव कमलेश यादव सत्येन्द्र यादव आदि ने पूजा अर्चना कर संयुक्त रूप से फीता काट कर भागबत कथा का शुभारंभ किया है 


प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने भक्ति भजनो के बीच 21 कलश को सुसज्जित कर कलश यात्रा निकाली ग्रामीण क्षेत्र के तमाम मंदिरों की परिक्रमा कर देवगणों को श्रीमद् भागवत कथा में आमंत्रित किया गया


श्रीमद् भागवत कथा के परीक्षत महेश चन्द्र एवं श्रीमती ओमवती देवी ने सर्व प्रथम नवग्रह पूजन कर श्री कलश स्थापित किया


भगबताचार्य बहिन रुचि शास्त्री देवी ने मन्त्रोंचारण के बीच गंगाजल द्वारा सभी 21 कलशो को गंगाजल से परिपूर्ण किया गया जय जयकारों के साथ ग्राम में धूमधाम के साथ क्षेत्र में कलश यात्रा निकालकर देवी मन्दिर बृह्म देव स्थल शिव मंदिर आदि देवालयो की सभी श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की पूजा-अर्चना कर देवगणों को श्रीमद् भागवत कथा में आमंत्रित किया


इस दौरान मनमोहक कलश यात्रा लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी भजन " सुन मुरली की तान ब्रजमंडल हिले " जैसे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके ,देवालयों की परिक्रमा करने के बाद सभी कलश कथा पंडाल में पूरव पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशाओं में स्थापित किये गये श्रद्धालुओ ने भागबत धर्म ग्रंथ सिर पर रख विशेष पूजा अर्चना की एवं कथा के सभी दिनों में कथा श्रवण करने का संकल्प लिया


आयोजन समिति के कन्हैयालाल शिवराम सिंह हाकिम सिंह अशोक कुमार मोहकम सिंह जयवीर सिंह विजेंद्र सिंह यादव महेश चंद शिवराम सिंह हृदय राम अजय यादव आदि तमाम श्रद्धालु कलश यात्रा में मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post