प्रभु के जन्म से धर्म की होती है स्थापना

 

प्रभु के जन्म से धर्म की होती है स्थापना:----- सोनम चैतन्य 



कथा में चैयरमेन अब्दुल नईम का हुआ नागरिक अभिनंदन 


करहल मैनपुरी



भागवताचार्य सोनम चैतन्य ने नगर के मैनपुरी रोड स्थित नगला अनूप में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भगबान श्रीं कृष्ण जन्म की ऐसी दुदंभि बजाई कि श्रद्धालुओं का समूचा जन समुदाय भक्ति में भाव विभोर हो गया महिलाओं ने भगवान कृष्ण जन्म की नृत्य के साथ बधाइयां डाली है 



भागवताचार्य सोनम चैतन्य ने कहा कि जब जब पृथ्वी पर आसुरी शक्तियां का अत्याचार बढ़ता है तव तव भगवान किसी ना किसी रूप में इस प्रथ्वी पर जन्म लेते है उन्होंने भागवत कथा में बालक ध्रुव का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि संकल्प लेने के लिए कोई निश्चित उम्र नहीं होती बालक ध्रुव ने अल्प आयु में अटूट संकल्प कर परमपिता भगवान का दर्शन किया था अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बालक ध्रुव ने सदगति पाई थी इस सदगति की महिमा आज भी पूरे ब्रह्मांड में ध्रुव तारा के नाम से विख्यात है जुआ शराब मदिरा जैसे व्यसन और लोभ मोह अहंकार क्रोध जैसे दोष घर परिवार को अवनति की ओर ले जाते हैं सभी लोगों को दुर्गुणों से दूर रहना चाहिए 


श्रीमद् भागवत कथा में राधा रानी के भजनों पर महिलाएं ने जमकर नृत्य किया ,इस दौरान कथा श्रवण करने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम का कथा आयोजन समिति की ओर से भागवत पंडाल में नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर चैयरमेन अब्दुल नईम ने कथा भन्डारे में अपने निजी धन से दस टीन वनस्पति घी प्रदान करने की घोषणा की 


तीसरे दिन की भागवत कथा के परीक्षित बने सरनाम सिंह यादव आयोजक सत्यवीर सिंह यज्ञपति शैतान सिंह ने अपने परिवारीजनो सहित नवग्रह पूजन किया एवं पूरे मनोयोग से तीसरे दिन की भागवत कथा श्रवण की


भागवत कथा में प्रमुख रूप से श्रीमती सुमन कुमारी अलका देवी नन्ही देवी पूनम कुमारी आशा रानी विद्या देवी सुधा देवी वर्मा कृष्णा कुमारी यादव गुड्डी देवी ज्योति रानी शकुंतला पुष्पा उमा देवी ममता देवी सन्ध्या देवी लक्ष्मी पवार अमन कुमारी यादव कमला सैनी मन्जू देवी यादव सपना साधना किरन यादव सुधा यादव रजनी आदि सैकड़ों महिलाएं कथा में मौजूद दिखी

Post a Comment

Previous Post Next Post