न्याय पंचायत के सभी विद्यालय के नोडल टीचर्स की संचारी रोग की आरेंटिएशन

 

 ब्लॉक कादरचौक के समस्त न्याय पंचायत के सभी विद्यालय के नोडल टीचर्स की संचारी रोग की आरेंटिएशन


ब्लॉक संसाधन केंद्र असरासी पर हुई , जिसमें यूनिसेफ की रफत खान ने एस.आर.एन.ए./दस्तक प्रोग्राम के तहत मियादी बुखार, संक्रमित मलेरिया, डायरिया, लू पर विस्तार से जानकारी दी एवं डॉ संजीव कुमार ने कुपोषण पर प्रकाश डाला तथा बी.ई.ओ. दिलीप कुमार ने कहा कि आप सभी नोडल टीचर्स अपना बखूबी कर्तव्य निभायें व गांव के बच्चों और अभिभावकों को साफ-सफाई, कीचड़/गंदगी से छुटकारा, टायर/डिब्बों में बरसात का पानी इकट्ठा न होने देना आदि की जानकारी देना‌ । इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा जुगल किशोर, ज़मीर अहमद, अशोक कुमार, विनीत सोलंकी, परमानंद, अल्पेश वैश्य, हरीश यादव, देवेन्द्र कुमार, विवेक द्विवेदी, विपिन प्रताप, समीर साहिल, मोनिका शर्मा, फराह नाहीद, जानी भास्कर, शैला मंज़ूर, आशीष मौर्य, इक़बाल फातिमा, पारुल शर्मा आदि।

Post a Comment

Previous Post Next Post